आम आदमी पार्टी के विधायक एम एस धीर 3 जनवरी 2014 को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर चुने गए. सदन में उनके निर्वाचन की घोषणा प्रोटेम स्पीकर मतीन अहमद ने की. स्पीकर के रूप में उनका चुनाव 2 जनवरी 2014 को उनकी पार्टी द्वारा विश्वास-मत जीत लेने के बाद किया गया.
धीर ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जगदीश मुखी को हराया. उन्हें अपने समर्थन में 37 मत प्राप्त हुए, जबकि मुखी को 32 मत मिले. दिल्ली विधानसभा का सत्र 1 जनवरी 2014 को आरंभ हुआ जो कि 7 जनवरी 2014 को खत्म होना है.
धीर दिल्ली के जंगपुरा निर्वाचन-क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने दिसंबर 2013 में हुए राज्य के विधानसभा-चुनावों में कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह को 1744 मतों से हराया था. स्पीकर के चुनाव में उन्हें कांग्रेस के आठ विधायकों, एक जद(यू) विधायक और एक निर्दलीय विधायक ने समर्थन दिया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation