फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसआई) के अध्यक्ष आशीष बहुगुणा को एफएसएसआई का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
यह निर्णय सितंबर 2015 में युद्दवीर सिंह मलिक को अपर सचिव के रूप में नीति आयोग भेजने के बाद लिया गया.
वर्ष 1978 राजस्थान कैडर बैच के आईपीएस अधिकारी और पूर्व कृषि सचिव आशीष बहुगुणा को खाद्य सुरक्षा नियामक का अध्यक्ष का जुलाई 2015 में नियुक्त किया गया.
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के बारे में
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत स्थापित किया गया. यह विनियमन और खाद्य सुरक्षा की देखरेख के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा और बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक नियामक संस्था है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation