इंटरनेट फर्म आस्क्मी ने 15 मई 2015 को खुदरा व्यापार फर्म बेस्ट लोएस्ट डॉट कॉम का 10 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया.
समझौते के अनुसार बेस्ट लोएस्ट डॉट कॉम अब आस्कमी का हिस्सा बन जाएगी. इस अधिग्रहण से कम्पनी के पास मौजूद विकल्पों में वृद्धि होगी तथा इससे वह ऑनलाइन स्टोर तथा खुदरा दुकानों तक विस्तार करने में सक्षम हो सकेगी.
बेस्ट लोएस्ट डॉट कॉम हब-एंड-स्पोक मॉडल के तहत कार्य करता है. इसके अंतर्गत यह खुदरा व्यापारियों तथा सुपरमार्केट स्टोर्स के साथ समझौता करके सामान को ग्राहकों तक पहुंचाता है.
बेस्ट लोएस्ट डॉट कॉम के पास 7000 से अधिक एफएमसीजी एवं नॉन-एफएमसीजी उत्पाद हैं.
भारत में ब्रिक-एंड-मोर्टार रिटेल व्यापार 2015 के 60 बिलियन डॉलर के आंकड़े से बढ़कर 2020 तक 180 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है. इसी क्रम में ई-कॉमर्स बाज़ार के 60-70 बिलियन डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation