केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की 78.92 प्रतिशत अंश पूजी में से 10 प्रतिशत चुकता अंश पूंजी के विनिवेश को 1 अगस्त 2013 को मंजूरी प्रदान की. भारतीय प्रतिभूतियां विनिमय बोर्ड (सेवी) के नियम और विनियमन के अनुसार घरेलू बाजार में निर्गम के माध्यम से इसका विनिवेश किया जाना है. इस विनिवेश के बाद कम्पनी में भारत सरकार की अंशधारिता घट कर 68.92 प्रतिशत रह जानी है.
विदित हो कि 31 मार्च 2013 को कम्पनी की चुकता अंश पूंजी 2428 करोड रुपए थी. कम्पनी में भारत सरकार की चुकता अंश पूंजी 78.92 प्रतिशत है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation