यह क्विज 1 से 7 अप्रैल 2013 के मध्य भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी परीक्षाओं की तैयारी में कर सकते हैं. यह क्विज SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं.
1. शहडोल जिला लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम को लागू करने में देश में पहले स्थान पर है. शहडोल जिला निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
a. आंध्र प्रदेश
b. उत्तर प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. मध्य प्रदेश
Answer: (d) मध्य प्रदेश
2. भारत सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने ____ पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान नक्सल प्रभावित राज्यों में आधारभूत ढांचे के लिए योजनाएं जारी रखने को 2 अप्रैल 2013 को सहमति प्रदान की. इस पर कुल 373 करोड़ रूपए की लागत आनी है. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. 10वीं
b. 11वीं
c. 12वीं
d. 14वीं
Answer: (c) 12वीं
3. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान _____ में विकास कार्यों के लिए 5 अरब रूपए मंजूर किए. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. मेघालय
b. असम
c. सिक्कीम
d. नागालैंड
Answer: (b) असम
4. निम्नलिखित में से किस राज्य की विधानसभा ने लोकायुक्त की नियुक्ति से संबंधित विधेयक को 2 अप्रैल 2013 को पारित किया?
a. महाराष्ट्र
b. हरियाणा
c. गुजरात
d. हिमाचल प्रदेश
Answer: (c) गुजरात
5. भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक-2013 को अपनी सहमति 2 अप्रैल 2013 को प्रदान की. इस विधेयक के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. इस विधेयक में पीड़िता की मौत या उसके स्थायी रूप से मृत प्रायः हो जाने के मामलों में सजा को बढ़ाकर मृत्युदंड का प्रावधान है.
b. तेजाबी हमला करने वालों को 10 वर्ष की सजा का भी कानून में प्रावधान किया गया है.
c. सहमति से सेक्स की उम्र 16 वर्ष रखी गई.
d. सामूहिक बलात्कार के मामले में कम से कम सजा 20 वर्ष कर दी गई है और इसे बढ़ाकर आजीवन करने का प्रावधान है.
Answer: (c) सहमति से सेक्स की उम्र 16 वर्ष रखी गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation