यहां पर देश में 11 से 17 नवम्बर 2013 के मध्य घटी घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है. इन घटनाओं से संबधित तथ्य प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से अति महत्त्वपूर्ण हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सहयोग ले सकते हैं.
11 नवम्बर 2013
• वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आकडों के अनुसार, देश का कुल निर्यात अक्टूबर 2013 माह में 27.27 अरब डॉलर रहा जो कि पिछले वर्ष के इसी माह के मुकाबले 13.4 प्रतिशत अधिक है.
• भारतीय रिजर्व बैंक ने सोने के आयात पर और अधिक प्रतिबंध लगा दिए.
• देश भर में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 11 नवंबर 2013 को मनाया गया.
• उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में टाइम्स ऑफ इंडिया के 175 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर ‘मोमेन्टस टाइम्स’ नामक पुस्तक का विमोचन किया.
• भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सुभाष गोस्वामी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के महानिदेशक का पदभार नई दिल्ली में ग्रहण किया.
12 नवम्बर 2013
• भारतीय नौसेना के पश्चिमी कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा ने केरल स्थित कोच्चि में उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) के पहले बेड़े को नौसेना में शामिल किया.
• लोक सेवा प्रसारण दिवस (Public Service Broadcasting Day) 12 नवम्बर 2013 को देशभर में मनाया गया.
• केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने नई दिल्ली में सेवा सम्मेलन-2013 का उद्घाटन किया.
• देश के औद्योगिक उत्पादन में प्रमुख रूप से बिजली और खनन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से सितम्बर 2013 में 2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई.
• केंद्र सरकार ने उषा अनंतसुब्रमण्यन को सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया.
• इंफोसिस साइंस फाउंडेशन ने इंफोसिस पुरस्कार 2013 के विजेताओं के नामों की घोषणा की.
13 नवम्बर 2013
• रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खरगे ने रूबी जुबली के 40वें वार्षिक संस्करण (रेल पटरियों का डिजाइन, निर्माण एवं रखरखाव) पुस्तक का नई दिल्ली में विमोचन किया.
• आर्थिक मामलों की मंत्रिमंड़लीय समिति (सीसीईए) ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना- द्वितीय के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 1 के जालंधर - अमृतसर खंड को छह लेन का करने को मंजूरी प्रदान की.
• केंद्र सरकार ने निर्यात क्षेत्र में व्यापार की सहूलियतें बढ़ाने और नशीले पदार्थों, हथियारों और देश को नुकसान पहुंचाने वाली अन्य गैरकानूनी चीजों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जोखिम प्रबंधन प्रणाली (आरएमएस) शुरू की.
• योगेश अग्रवाल ने पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी, पीएफआरडीए) के अध्यक्ष पद से नई दिल्ली में इस्तीफा दे दिया.
14 नवम्बर 2013
• खाद्य वस्तुओं की महंगाई के कारण अक्टूबर 2013 में थोक मुद्रास्फीति की दर 7 प्रतिशत रही जो वित्त वर्ष 2013-2014 में सबसे ज्यादा है.
• बाल साहित्यकार डॉक्टर हरिकृष्ण देवसरे का लम्बी बीमारी के बाद गाजियाबाद में निधन हो गया.
• महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने बाल दिवस के अवसर पर वात्सल्य मेले में 22 बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए.
15 नवम्बर 2013
• आध्यात्मिक गुरू जगद्गुरू कृपालु महाराज का मस्तिष्क में चोट लगने के कारण गुडगांव के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में निधन हो गया.
• भारत सरकार ने देश में चीनी के अतिरिक्त उत्पादन की संभावना को देखते हुए इसका निर्यात बढ़ाने का निर्णय किया.
• लेखक खुशवंत सिंह (98) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
16 नवम्बर 2013
• भारत के रक्षामंत्री एके एंटनी ने रूस के सेवमाश शिपयार्ड पर आयोजित समारोह में विमानवाहक पोत आईएनएनएस विक्रमादित्य को भारतीय नौसेना में शामिल किया.
• क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और प्रो. रसायन शास्त्री सीएनआर राव को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” हेतु चयनित किया गया.
• राष्ट्रीय प्रेस दिवस देशभर में 16 नवम्बर 2013 को मनाया गया.
• पश्चिम बंगाल ने चांदमारी रेंज में आयोजित 23वीं अखिल भारतीय जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप (2013) की पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया.
• तीन दिन का भारत निर्माण जन सूचना अभियान आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले में घाटकेसर के गुरुकुल ग्राउंड में शुरू हुआ.
17 नवम्बर 2013
• हिन्दी के साहित्यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि का देहरादून के एक अस्पताल में निधन हो गया.
• पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस पर गठित एक संसदीय समिति ने देश के पूर्वी तट पर स्थित कृष्णा-गोदावरी बेसिन (केजी डी-6 बेसिन) में हो रहे वर्तमान प्रचालन को डिफॉल्ट घोषित करने की सिफारिश की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation