30 दिसंबर-5 जनवरी 2014 के मध्य भारत के अन्दर विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.
30 December 2013
• भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी छमाही वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट जारी की.
• चंद्र कांत बिड़ला ने हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड के अध्यक्ष बोर्ड से इस्तीफा दे दिया.
31 December 2013
• एयर मार्शल अरूप राहा ने भारतीय वायुसेना के 24वें अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया.
• उत्तराखंड की बलि प्रथा पर बनी फिल्म ‘आस’ को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ दर्शकों की पसंदीदा फिल्म पुरस्कार (वेस्ट आडिएंश च्वाइश पुरस्कार) से सम्मानित किया गया.
• वर्ष 2002 में गोधरा कांड की जांच कर रहे नानावती आयोग के कार्यकाल को गुजरात सरकार ने छह महीने के लिए बढ़ा दिया.
• पूर्वी सैन्य कमान के लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग को आर्मी स्टाफ का उप प्रमुख (VCoAS) नियुक्त किया गया.
1 January 2014
• भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक-2013 पर हस्ताक्षर किया.
• माम्मेन मैथ्यू लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पत्रकारिता अवॉर्ड से सम्मानित.
• गोधरा कांड के बाद गुजरात में भड़के दंगों की जांच कर रहे नानावती आयोग का कार्यकाल बढ़ाया गया.
• गैर– रियायती रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में 220 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया गया.
2 January 2014
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ऊर्जा मंत्रालय की ऊर्जा प्रणाली विकास निधि को चालू करने और निधियों को इस्तेमाल करने के संबंध में योजना बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
• अनंतिम मेगा पॉवर परियोजनाओं के लिए 2009 की वृहत बिजली नीति में संशोधन को सीसीईए की मंजूरी.
• जेएनएनयूआरएम के तहत केंद्र ने 13 शहरों में 1000 से ज्यादा बसों को मंजूरी दी.
3 January 2014
• न्यायमूर्ति एके गांगुली का राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय के मानद प्रोफेसर के पद से इस्तीफा.
• केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालय ने खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अर्जुन पुरस्कार से संबंधित नए मानदंड जारी किए.
• बीजी श्रीनिवास और यूबी प्रवीण राव को इंफोसिस लिमिटेड कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
4 January 2014
• पणिकर विज्ञान विकास केंद्र की ई-साक्षरता परियोजना का शुभारंभ
• आईसीएआर कृषि प्रौद्योगिकियों के विकास में निरंतर अग्रसर 104 फसलों की नई किस्में जारी.
• टीसीएस ग्लोबल लर्निंग सेंटर का शिलान्यास किया गया.
5 January 2014
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने श्रीहरिकोटा से जीएसएलवी डी 5 का स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के साथ सफल प्रक्षेपण किया.
• आर चंद्रशेखर ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसिस कंपनीज के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया.
• तेलुगू फिल्म अभिनेता उदय किरण का निधन.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation