इंडोनेशिया में जावा द्वीप के निकट एक नाव के डूब जाने से लगभग सौ लोगों की मृत्यु हो गई. जावा द्वीप के अधिकारियों के अनुसार 17 दिसंबर 2011 को लकड़ी की इस नाव में लगभग 380 लोग सवार थे. राहत कार्य में लगे सुरक्षा व गश्ती दलों द्वारा केवल 76 लोगों को बचाया जा सका.
जावा द्वीप के समुद्र तट से 90 किलोमीटर दूर तेज समुद्री लहरों के नाव से टकराने के कारण यह दुर्घटना हुई. नाव पर 40 बच्चे भी सवार थे. अधिकारियों के अनुसार नाव पर अफगानिस्तान, तुर्की और ईरान के लोग सवार थे जो शरण पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation