इंदौर साइक्लोथॉन’ के पहले संस्करण के तहत 28 दिसम्बर 2015 को 15,000 से ज्यादा लोगों ने पर्यावरण और जन स्वास्थ्य के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल चलाई.
- एक साथ इतनी संख्या में साइकिल चला कर दक्षिण अफ्रीका में बना विश्व रिकॉर्ड भी पीछे छूट गया और नया कीर्तिमान कायम किया गया.
- इंदौर साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्ज ने आधिकारिक मान्यता दी है.
- गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्ज के प्रमुख के अनुसार इंदौर साइकिलिंग एसोसिएशन का विश्व कीर्तिमान का दावा मंजूर करते हुए इस संगठन को बाकायदा प्रमाण पत्र जारी किया गया है.
- इस कार्यक्रम को एक ही आयोजन में सर्वाधिक लोगों द्वारा साइकिल चलाने के विश्व कीर्तिमान के रूप में मान्यता दी गयी है.
- गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्ज में दर्ज ऐसे आयोजनों का पिछला विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में वर्ष 2012 में बनाया गया था.
- इस कार्यक्रम में 8,500 लोगों ने एक साथ साइकिल चलायी थी.
- इंदौर साइकिलिंग एसोसिएशन के आयोजित पहले ‘इंदौर साइक्लोथॉन’ में लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री सहित अन्य लोग बतौर अतिथि शामिल हुए.
- कार्यक्रम का आयोजन साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और इंदौर साइकिलिंग एसोसिएशन ने किया.
- ‘इंदौर साइक्लोथॉन’ का आयोजन पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागृति फैलाने के लिये किया गया.
- साइक्लोथॉन में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी ने हिस्सा लिया.
साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और इंदौर साइकिलिंग एसोसिएशन प्रशासन से चर्चा के जरिये कोशिश कर रहे हैं कि इंदौर के कुछ व्यस्त मार्गों पर पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों पर सप्ताह में एक दिन के लिये रोक लगा दी जाये और इन गाड़ियों की जगह साइकिल के इस्तेमाल को मंजूरी दी जाये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation