इकोनॉमिस्ट मैगजीन के 165 देशों पर आधारित प्रजातंत्र इंडेक्स 2012 (Index of Democracy) में भारत को 38वां और अमेरिका को 21वां स्थान मिला. इकोनॉमिस्ट मैगजीन ने इस इंडेक्स को 30 अप्रैल 2013 को जारी किया. भारत को इस इंडेक्स में 7.52 अंक मिले. इसके साथ ही पत्रिका ने भारतीय चुनाव पद्धति, सभी वर्गो को उचित प्रतिनिधित्व और नागरिक स्वतंत्रता की प्रशंसा की.
इस इंडेक्स में नॉर्वे 9.93 अंकों के साथ पहले, स्वीडन (9.73) दूसरे व आइसलैंड (9.65) तीसरे स्थान पर है. अमेरिका को इस सूची में 8.11 अंकों के साथ 21वां स्थान मिला.
विदित हो कि इकोनॉमिस्ट मैगजीन ने पांचवीं बार यह इंडेक्स प्रकाशित किया है. पांचवें संस्करण में अंतरराष्ट्रीय राजनीति और व्यापार को प्रमुखता दी गई. इस इंडेक्स के अनुसार दक्षिण-एशिया में प्रजातांत्रिक विकास विविधता से भरा हुआ है. उत्तर कोरिया, लाओस, वियतनाम और चीन में भले ही प्रजातंत्र न दिखाई देता हो, लेकिन पूरे क्षेत्र में प्रजातांत्रिक प्रणाली मजबूत होती जा रही हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation