27वें पूर्वोत्तर खेल इम्फाल में 11 अप्रैल 2013 को सम्पन्न हुए. मेजबान मणिपुर ने 74 स्वर्ण, 31 रजत और 22 कांस्य पदकों सहित कुल 127 पदकों के साथ ओवर ऑल टीम चैम्पियनशिप का खिताब जीता.
असम 31 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 101 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा. मिजोरम ने 72 पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. चार दिन चले इन खेलों में सिक्किम सहित सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों ने भाग लिया था. 27वें पूर्वोत्तर खेलों का उद्घाटन मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने किया था.
पूर्वोत्तर खेलों से संबंधित मुख्य तथ्य
• इन खेलों को पहले पूर्वोत्तर खेल महोत्सव के रूप में जाना जाता था.
• इन खेलों का आयोजन पूर्वोत्तर में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था.
• पहले पूर्वोत्तर खेलों का आयोजन वर्ष 1986-87 में इम्फाल में किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation