मेट्रो मैन ई श्रीधरन को वर्ष 2015 के सितम्बर माह में संयुक्त राष्ट्र द्वारा, सतत परिवहन पर संयुक्त राष्ट्र के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह (एचएलएजी एसटी) का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया है.
यह आमंत्रण उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की ओर से भेजा गया है. ई श्रीधरन ने इस आमंत्रण पर अपनी सहमती व्यक्त की है. सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा.
इलाततुवलापिल श्रीधरन बारे में
• श्री ई श्रीधरन का जन्म 12 जून 1932 को केरल के पलक्कड़ जिले में हुआ था.
• वह एक सेवानिवृत्त भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) के अधिकारी हैं.
• भारत में सार्वजनिक परिवहन की स्थिति को बदलने का श्रेय ई श्रीधरन को जाता है.
• उनके नेतृत्व में कोंकण रेलवे और दिल्ली मेट्रो परियोजनाएँ समय पर पूर्ण हुईं.
• समय पर और निर्धारित बजट में दिल्ली मेट्रो का कार्य पूरा करने के कारण भारतीय मीडिया ने उन्हें मेट्रो मैन की उपाधि दी.
• उन्हें वर्ष 2001 में पद्मश्री और वर्ष 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
सतत परिवहन पर उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के बारे में
• सतत परिवहन पर उच्च स्तरीय सलाहकार समूह का कार्य वैश्विक, राष्ट्रीय, स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर सतत परिवहन के सम्बन्ध में सुझाव देना है.
• यह सलाहकार समूह तीन वर्ष की अवधि के लिए स्थापित किया जाता है.
• सतत परिवहन व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से यह समूह सरकार, सिविल सोसाइटी और स्टेक होल्डर्स के साथ कार्य करता है.
• इस समूह द्वारा "ग्लोबल परिवहन आउटलुक रिपोर्ट" जारी की जाती है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation