उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिला स्थित घाटमपुर के अशवारमऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 1980 मेगावाट बिजलीघर का शिलान्यास किया. घाटमपुर के अशवारमऊ में बनने वाले 1980 मेगावाट का बिजलीघर राज्य में सबसे ज्यादा क्षमता वाला बिजली घर होगा. केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल 11 जून 2012 को हुए शिलान्यास में मुख्य अतिथि थे.
ज्ञातव्य हो कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल 2012 में उत्तर प्रदेश के घाटमपुर में 1980 मेगावाट बिजलीघर बनाने की मंजूरी दी थी. इस मंजूरी के तहत नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को इस बिजली घर का संयुक्त तौर पर निर्माण करना है. संयुक्त उपक्रम में दोनों की हिस्सेदारी 51:49 तय की गई है. परियोजना के तहत 660 मेगावाट की तीन इकाइयां लगाई जानी हैं. यह राज्य का पहला यूरोपियन क्रिटिकल तकनीक आधारित बिजलीघर है. इसमें तापमान और स्टीम प्रेशर काफी ज्यादा रहता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation