Jun 26, 2012
India Current Affairs 2012. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के राजा परवेज़ अशरफ ने 22 जून 2012 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली. उन्होंने युसुफ रज़ा गिलानी का स्थान लिया. उन्हें 342 सदस्यों वाली सदन नेशनल असेम्बली में प्रधानमंत्री के लिए हुए मतदान में 211 मत मिले. जबकि पीएमएल (एन) के महताब अब्बासी को 89 वोट मिले. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के महासचिव रह चुके राजा परवेज अशरफ का संबंध पंजाब के तालुक़ा गुजर ख़ान से है...