उद्योगपति व आरपीजी समूह के संस्थापक रमा प्रसाद गोयनका का 14 अप्रैल 2013 को लंबी बीमारी के बाद कोलकाता स्थित आवास पर निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे.
रमा प्रसाद गोयनका के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• रमा प्रसाद गोयनका ने वर्ष 1979 में आरपीजी एंटरप्राइजेज की स्थापना की थी.
• उन्हें टेकओवर किंग के नाम से भी जाना जाता था.
• वह फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के अध्यक्ष थे.
• वर्ष 2000 से 2006 के बीच वह राज्यसभा के सदस्य रहे.
• उन्हें जापान की ओर से ऑर्डर ऑफ द सैक्रेड ट्रेजर से सम्मानित किया गया था.
• आरपीजी समूह में सीईएससी, नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, आरपीजी रेचेम, स्पेंसर, सीईएटी टायर्स, सारेगामा इंडिया, केईसी इंटरनेशनल, फिलिप्स कार्बन ब्लैक, जेंसार टेक्नोलॉजिज, हैरीसंस मलयालम, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस लिमिटेड तथा आरपीजी लाइफ साइंसेज शामिल हैं.
• वर्ष 1980 के दशक में उन्होंने कई कंपनियों का अधिग्रहण किया.
• उन्होंने पहला अधिग्रहण वर्ष 1981 में सीईएटी कंपनी का किया था.
• इस समूह ने वर्ष 1983 में सिर्ले इंडिया (अब आरपीजी लाइफ साइंसेज), वर्ष 1985 में ग्रामोफोन कंपनी (अब सारेगामा इंडिया), वर्ष 1988 में हैरीसंस मलयालम और वर्ष 1989 में सीईएससी तथा स्पेंसर का अधिग्रहण किया.
• उनके परिवार में पत्नी सुशीला और दो बेटे हर्षवर्धन तथा संजीव हैं.
• रमा प्रसाद गोयनका का जन्म 1 मार्च 1930 को कोलकाता के एक व्यावसायिक परिवार में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation