ऊषा अनंतसुब्रमण्यन को पंजाब नेशनल बैंक (PNB: Punjab National Bank, पीएनबी) का कार्यकारी निदेशक 19 जुलाई 2011 को नियुक्त किया गया. उन्होंने एमवी टंकसाले का स्थान ग्रहण किया. एमवी टंकसाले को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (Chairman and Managing Director of Central Bank of India) 29 जून 2011 को बनाया गया था.
ऊषा अनंतसुब्रमण्यन (Usha Ananthasubramanian) ने अपने बैंकिंग करियर की शुरुआत फरवरी 1982 में बैंक ऑफ बड़ोदा से की थी. पंजाब नेशनल बैंक की कार्यकारी निदेशक बनने से पूर्व वह बैंक ऑफ बड़ोदा में महा-प्रबंधक के पद पर थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation