नई दिल्ली में एग्रीवाच वैश्विक दलहन सम्मलेन 5 दिसंबर 2010 को आयोजित किया गया. सम्मलेन में केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने वर्ष 2010-11 में त्वरित दलहन उत्पादन कार्यक्रम के तहत तकनीक को बढ़ावा देने से 1 करोड़ 65 लाख टन दलहन की पैदावार होने की उम्मीद जताई.
भारत में दालों की पैदावार औसतन 1.40-1.50 करोड़ टन प्रति वर्ष है. जबकि दाल की खपत 1.80 करोड़ टन है. दालों की मांग व आपूर्ति के इस अंतर को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार को दाल आयात करने पड़ते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation