एचएलएल बायोटेक लिमिटेड ने भारत में खसरा वैक्सिन के बड़े पैमाने के उत्पादन हेतु क्रोएशिया में जगरेब, के इंस्टीट्यूट ऑफ इम्युनोलॉजी के साथ लंबी अवधि का आपूर्ति और तकनीकी हस्तांतरण समझौता किया.
तिरूवनंतपुरम में एचएलएललाईफ केयर लिमिटेड के अध्यक्ष डॉक्टर एम अयप्पन ने बताया कि कंपनी द्वारा भारतीय बाजार हेतु खसरा वैक्सिन की 8 करोड़ खुराकें तैयार की जानी है. इससे वैक्सिन की मौजूदा मांग काफी हद तक पूरी की जा सकेगी.
समझौते का उद्देश्य
• यह समझौता भारत में खसरा वैक्सिन के बड़े पैमाने के उत्पादन के लिए किया गया.
• समझौते से वैक्सिन की अगली उन्नत किस्म के विकास में मदद प्राप्त होनी है.
एचएलएल बायोटेक लिमिटेड
एचएलएल बायोटेक लिमिटेड केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की मिनीरत्न कंपनी एचएलएललाईफ केयर लिमिटेड की सहायक कंपनी है. एचएलएल बायोटेक लिमिटेड (एचबीएल) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम और अन्य नई पीढ़ी के टीके के उत्पादन के लिए एक प्रीमियम की सुविधा स्थापित करने के लिए भारत सरकार की साझेदारी है. एचबीएल दक्षिण भारत में चेन्नई के निकट चेंगलपट्टू (तमिलनाडु) में स्थित है. एचबीएल का मुख्य उद्देश्य सस्ती कीमत पर सुरक्षित और प्रभावी टीके सुनिश्चित करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation