एन श्रीनिवासन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष 29 सितम्बर 2013 को चयनित किया गया. वह तीसरी बार बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं. चेन्नई में बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में अध्यक्ष पद हेतु उनका निर्विरोध चयन किया गया.
इसके अलावा संजय पटेल का सचिव और अनिरूद्ध चौधरी का कोषाध्यक्ष के पद हेतु चयन किया गया. इसके साथ ही रवि सांवत, राजीव शुक्ला, एस.पी. बंसल, शिवलाल यादव और चित्रक मित्रा को बोर्ड का उपाध्यक्ष चयनित किया गया.
इसके अलावा ओड़िशा क्रिकेट संघ के प्रमुख रंजीब बिस्वाल को आईपीएल का अध्यक्ष चयनित किया गया.
एन श्रीनिवासन से संबंधित मुख्य तथ्य
• एन श्रीनिवासन चेन्नई के इंडिया सीमेट्स कंपनी के मालिक हैं.
• इंडिया सीमेट्स कंपनी का टर्न ओवर कुल 3500 करोड़ है. इस कम्पनी की स्थापना वर्ष 1946 में की गई थी. वर्ष 2008 में इस कंपनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी खरीदी थी.
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष निर्वाचित होने से पहले वह बीसीसीआई के सचिव (वर्ष 2011) थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation