नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमटेड और बांग्लादेश पेट्रोलियम कारपोरेशन ने बांग्लादेश को पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
यह समझौता बीपीसी के (योजना एवं विकास) प्रबंधक मुस्तफा कुदरत-ए-इलाही और एनआरएल के (मार्केटिंग एंड बिजनेस डेवलपमेंट) प्रबंधक ब्रूनो एक्का के मध्य ढाका में हुआ.
समझौते के तहत पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमटेड सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल से परबतिपुर बांग्लादेश के बीपीसी डिपो तक की जाएगी.
इस आपूर्ति के लिए इंडो-बंगला फ्रेंडशिप पाइपलाइन (आईबीएफपीएल) का प्रयोग किया जाएगा. इस पाइपलाइन की लम्बाई 130 किमी है और इसकी क्षमता एक मिलियन मीट्रिक टन है.
आईबीएफपीएल पाइपलाइन एनआरएल और बांग्लादेश पेट्रोलियम द्वारा गठित एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से क्रियान्वित होगी.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation