सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) को विनिर्माण क्षेत्र में वर्ष 2012 की सर्वाधिक दक्ष महारत्न कंपनी का पुरस्कार मार्च 2013 के अंतिम सप्ताह में प्रदान किया गया. दिल्ली में आयोजित चौथे डीएसआईजे अवार्ड के तहत स्टाक मैगजीन द्वारा प्रयोजित यह पुरस्कार केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने एनटीपीसी के निदेशक (वाणिज्यिक) आईजे कपूर को दिया.
राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी)
भारत की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी, एनटीपीसी की स्थापना वर्ष 1975 में भारत में विद्युत उत्पादन में तेजी लाने के लिए की गई. यह एक एकीकृत विद्युत कंपनी, के रूप में विद्युत उत्पादन व्यापार की समग्र मूल्य श्रृंखला में उल्लेतखनीय उपलब्धि के साथ उभरी है. वर्तमान 40174 मेगावॉट उत्पादन क्षमता के साथ एनटीपीसी की वर्ष 2032 तक 128000 मेगावॉट कंपनी बनने की योजना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation