राष्ट्रीय वस्त्र निगम (एनटीसी) लिमिटेड ने 3 नवम्बर 2015 को सत्यनिष्ठा पैक्ट अपनाने हेतु ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया (टीआईआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.
एनटीसी इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 51वां सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम हैं एवं 49वां केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम बन गया है.
सत्यनिष्ठा पैक्ट एक ऐसी ईकाई है जो यह सुनिश्चित करती है कि कंपनी एवं सरकार के मध्य होने वाले सभी कार्य सुचारु, इमानदारी एवं सत्यता के साथ किये जा रहे हैं. यह किसी भी अनैतिक कार्य, घूसखोरी अथवा अविश्वसनीय कार्यों पर भी बाहरी स्रोतों द्वारा नज़र रखती है.
राष्ट्रीय वस्त्र निगम (एनटीसी) लिमिटेड
यह एक सार्वजिनक क्षेत्र उपक्रम है जो राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कानूनों के तहत कार्यरत है. वर्ष 2013-14 में एनटीसी लिमिटेड ने 12 बिलियन रुपये का लाभ अर्जित किया.
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया (टीआईआई)
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया (टीआईआई) ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल बर्लिन का ही भाग है. यह वर्ष 2005 से सार्वजनिक क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से कार्यरत है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल व्यवस्था में पारदर्शिता लाने हेतु बड़ी भूमिका निभाता है.
वर्ष 2006 में ओएनजीसी ऐसा पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम था जिसने ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये.
ओड़िसा पॉवर जनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड एवं नई दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन एकमात्र सार्वजानिक उपक्रम हैं जिन्होंने सत्यनिष्ठा पैक्ट अपनाने हेतु हस्ताक्षर किये.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation