एप्पल ने आईफोन 5एस और आईफोन 5सी नामक दो मोबाइल फोन 10 सितम्बर 2013 को लॉन्च किए. ग्राहक 13 सितंबर 2013 से दोनों हैंडसेट्स की प्री-बुकिंग करा सकते हैं, जबकि 20 सितंबर 2013 से यह बिकना शुरू हो जाने है. दोनों मोबाइल एप्पल के नए ऑपरेटिंग सिस्टरम ‘आईओएस 7’ पर काम करते हैं.
आईफोन 5एस की मुख्य विशेषताएं
• इसमें एम7 मोशन कोप्रोसेसर लगा है.
• आईफोन 5एस में ब्लूटूथ 4.0 वायरलेस टैक्नोलॉजी दी गई है.
• आईफोन 5एस का वजन 112 ग्राम है.
• इसमें 64 बिट आर्कीटैक्चर के साथ ए7 चिप लगी है.
• यह असिस्टेड जीपीएस और ग्लोनास, डिजिटल कंपास, वाय-फाय, सेल्युलर है.
• इसमें फिंगरप्रिंट आईडेंटिटी सेंसर की सुविधा है. आईफोन 5एस के मुख्य बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगे हैं जो कि इस्तेमाल करने वाले की पहचान कर सकता है.
• इसमें 8 मैगापिक्सल और फ्लैश, ऑटोफोकस, फेस डिटेक्शन, पैनोरामा, बर्स्ट मोड कैमरा लगा है.
• इसका फेसटाइम कैमरा 1.2 मैगापिक्सेल (1280X960) का है. इससे 720 पी एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉलिंग की जा सकती है.
आईफोन 5सी की मुख्य विशेषताएं
• इसमें ब्लूटूथ 4.0 वायरलेस टैक्नोलॉजी दी गई है.
• इसमें 8 मैगापिक्सेल और फ्लैश, ऑटोफोकस, फेस डिटेक्शन, पैनोरामा, बर्स्ट मोड कैमरा दिया गया है.
• इसमें 1080 पिक्सल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग, 30 फ्रेम प्रति सेकेंड, टोन फ्लैश, स्लो-मो वीडियो, रिकॉर्डिंग के साथ स्टिल फोटो लेने की सुविधा दी गई है.
• आईफोन 5सी का वजन 132 ग्राम है.
• इसमें ए6 चिप लगी है.
• इसमें 1.2 मैगापिक्सल (1280X960) फेसटाइम कैमरा दिया गया है, जिससे 720 पिक्सल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉलिंग की जा सकती है.
• आईफोन 5सी का पृष्ठ भाग विभिन्न रंगों के प्लास्टिक कवर में मौजूद है.
• आईफोन 5सी आईफोन का सस्ता संस्करण है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation