मोबाइल हैंडसेट्स उपलब्ध कराने वाली कंपनी एम-टेक मोबाइल ने मोबाइल मार्केट में अपना नया हीरो मोबाइल हैंडसेट लांच किया.
स्टाइलिश व गुडलुकिंग डिजाइन में उपलब्ध इस मोबाइल हैण्डसेट में 2.4 इंच एलसीडी स्क्रीन है. इसके अतिरिक्त इस हैण्डसेट मॉडल में लंबे समय का बैकअप देने वाली 1800एमएएच बैटरी, ब्लूटूथ, 1.3 मेगाफिक्सल कैमरा, बाजूका स्पीकर, आटो काल रिकार्डिंग एफएम रिकार्डिंग, थेफ्ट ट्रैकर व फोल्डर लॉक इत्यादि फीचर्स उपलब्ध है.
कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट मोबाइल हैंडसेट में 5एमएम बड़ी टॉर्च, 3.5एमएम जैक, मल्टी फॉमेंट वीडियो प्लेयर, ऑडियो प्लेयर और ड्युल चार्जिंग प्वाइंट इत्यादि फीचर्स भी शामिल किए हैं. डायमंड कट बैक कवर डिजाइन में उपलब्ध हीरो मोबाइल जीपीआरएस, डब्लूएपी, एमएमएस सपोर्ट करने में भी सक्षम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation