वर्ष 2015 में एम.बी.ए कोर्स में दाखिल चाहने वाले विद्याथियों के लिए सुनहरा मौका
नई दिल्ली: भारत की नंबर वन शिक्षा वेबसाइट जागरणजोश डाट कॉम द्वारा आयोजित किये जा रहे स्कॉलरशिप टेस्ट, ‘एम.बी.ए. चैंपियन’ में हिस्सा लेकर एम.बी.ए. में दाखिला चाहने वाले छात्र एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप जीत सकते हैं.
यह प्रतियोगिता मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नालॉजी के साथ मिलकर और एलायंस यूनिवर्सिटी बेंगलुरु के सहयोग से लांच की है.
‘एम.बी.ए. चैंपियन’ प्रतियोगिता जहाँ एक ओर आगामी एम.बी.ए. प्रवेश परीक्षाओं के उम्मीदवारों को अपनी तैयारी के स्तर को जांचने का अवसर सुलभ कराता है, वहीं दूसरी ओर प्रवेश चाहने वालों को रु.1,00,000 तक की स्कालरशिप जीतने का मौका भी देता है.
एम.बी.ए. चैंपियन प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी. इन दोनों चरणों में से पहला चरण क्वालीफ़ायर टेस्ट का होगा, जो कि ऑनलाइन होगी. दूसरा चरण, मुख्य परीक्षा का होगा जो कि ऑफलाइन (विभिन्न राज्य में परीक्षा केंद्रों के माध्यम से) आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता के अंत में विजेता प्रतिभागियों को कुल एक लाख रुपए तक की नकद स्कॉलरशिप और अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगें.
इच्छुक प्रतिभागी 30 नवंबर 2014 तक “एम.बी.ए. चैंपियन प्रतियोगिता” के लिए पंजीकरण कर सकते हैं एवं साथ ही, जागरणजोश डॉट कॉम पर प्रथम चरण अर्थात ऑनलाइन क्वालीफ़ायर टेस्ट में भाग ले सकते हैं.
‘एम.बी.ए. चैंपियन’ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तथा अन्य जानकारी के लिए लॉग-ऑन करें: www.mbachampion.in
छात्र 02233598582 पर मिस कॉल देकर भी इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. SMS के द्वारा प्रतियोगिता में रजिस्टर करने के लिए छात्र MBACHAMP<स्पेस>अपना नाम लिखकर 57272 पर भेजें. उदहारण के तौर पर अगर आपका नाम Ashish Kumar Sharma है, तो "MBACHAMP Ashish Kumar Sharma" लिखकर 57272 पर SMS करें. शुल्क लागू.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation