एशिया में वर्ष 2015 तक रईसों की संख्या बढ़कर दोगुने से ज्यादा करीब 28 लाख हो जाने का अनुमान है. वर्ष 2010 तक एशिया में 12 लाख रईस थे. यह अनुमान रिपोर्ट ब्रोकरेज एवं निवेश कंपनी समूह सीएलएसए एशिया-पैसेफिक मार्केट्स द्वारा 8 सितंबर 2011 को जारी किया गया.
ब्रोकरेज एवं निवेश कंपनी समूह सीएलएसए एशिया-पैसेफिक मार्केट्स की इस रिपोर्ट में 10 लाख डॉलर की संपत्ति के मालिकों को (रईस) शामिल किया गया है. जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक मजबूत आर्थिक वृद्धि, ऊंची बचत दर और एशियाई मुद्राओं की विनिमय दरों में सुधार के कारण रईसों की संख्या में यह बढ़ोतरी होगी.
इस रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2010 में एशिया में रईसों की संख्या 12 लाख थी, जो वर्ष 2015 तक 140 प्रतिशत बढ़कर 28 लाख हो जाएगी. रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया के किसी अन्य क्षेत्र के मुकाबले एशियाई अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर तीव्र है.
सीएलएसए की रिपोर्ट के अनुसार संपत्ति में वृद्धि से जिन प्रमुख क्षेत्रों पर सकारात्मक असर पड़ेगा उनमें संपत्ति प्रबंधन, वाहन, उपभोक्ता सामान, स्वास्थ्य और संपत्ति शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चीन, हांगकांग, भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान और थाइलैंड में रईसों की संख्या बढे़गी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation