एस वरदराजन ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पद 1 अक्टूबर 2013 को ग्रहण किया. एस वरदराजन ने आरके सिंह का स्थान लिया. इस पद पर नियुक्ति से पूर्व एस वरदराजन भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत थे.
एस वरदराजन से संबंधित मुख्य तथ्य
• एस वरदराजन इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सदस्य हैं.
• उन्होंने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक (वित्त) के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं. इसके साथ ही वह समग्र राजकोष प्रबंधन, जोखिम प्रबंधन, कॉर्पोरेट खातों, कराधान और बजट के लिए भी जिम्मेदार थे.
• उन्होंने बीपीसीएल और शैल इंटरनेशनल के बीच एक संयुक्त उद्यम भारत शेल लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद पर भी कार्य किया है.
• वह भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड, भारत स्टार सर्विसेज प्रा. लिमिटेड, और भारत स्टार सर्विसेज (दिल्ली) प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड के निदेशक भी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation