एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) के अध्यक्ष ब्रैड ड्रेवेट का ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी में 3 मई 2013 को निधन हो गया. वह 54 वर्ष के थे. वह मोटर न्यूरोन बीमारी से पीड़ित थे. मोटर न्यूरोन बीमारी लाइलाज है. इसका पता चलने के बाद कोई भी व्यक्ति 3 से 5 वर्ष तक ही जीवित रहता है.
ब्रैड ड्रेवेट के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• ब्रैड ड्रेवेट एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स में जनवरी 2012 से अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे. वह एटीपी में कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर भी रहे थे.
• वह वर्ष 2006 में एटीपी से जुड़े.
• वह वर्ष 1990 में टेनिस से संन्यास लेने से पहले शीर्ष 40 एकल और शीर्ष 20 युगल खिलाड़ियों में से एक थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation