ऑटो पोर्टल ‘कारदेखो डॉट कॉम’ ने 29 सितंबर 2014 को ‘गाड़ी.कॉम’ (Gaadi.com) का अधिग्रहण किया. ‘कारदेखो डॉट कॉम’ ने ‘गाड़ी.कॉम’ (Gaadi.com) के लिए 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया. हालांकि, दोनों कंपनियों का स्वतंत्र रूप से कारोबार संचालित रहेगा और विशेष रूप से पूर्व स्वामित्व वाला कार व्यापार कारोबार जारी रहेगा.
‘कारदेखो डॉट कॉम’ और ‘गाड़ी.कॉम’ की संयुक्त इकाई राजस्व और यातायात में सबसे बड़ी ऑनलाइन ऑटो क्लासिफाईड बन जाने की उम्मीद है. ‘कारदेखो डॉट कॉम’ और ‘गाड़ी.कॉम’ की संयुक्त इकाई ‘कारट्रेड.कॉम’ (Cartrade.com) और ‘कारवाले.कॉम’ (Carwale.com) प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी.
रियल एस्टेट, रोजगार और ऑटो का भारत के ऑनलाइन क्लासिफाईड बाजार में सबसे बड़ा हिस्सा है. भारत में ऑनलाइन ऑटो क्लासिफाईड बाजार में इस्तेमाल कारों के लेनदेन में वृद्धि होने की उम्मीद है.
‘कारदेखो डॉट कॉम’ (Cardekho) के बारे में
जयपुर स्थित गिरनार सॉफ्टवेयर ने वर्ष 2007 में इंटरनेट पोर्टल ‘कारदेखो डॉट कॉम’ (Cardekho), ‘बाइकदेखो’ (Bikedekho) और ‘प्राइसदेखो’ (Pricedekho) की स्थापना की. कंपनी ने नवंबर 2013 में सिकोइया से 15 लाख अमरीकी डालर का फंड प्राप्त किया.
‘गाड़ी.कॉम’ (Gaadi.com) के बारे में
‘गाड़ी.कॉम’ (Gaadi.com) आईबीबो (Ibibo) समूह की सहायक कंपनी है. यह समूह भारत में ऑनलाइन बाजार ट्रेड्स भी चलाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation