इटली की फ्रांसिस्का शिवोन (Francesca Schiavone) और रूस की स्वेतलाना कुज्नेतसोवा (Svetlana Kuznetsova) के बीच 23 जनवरी 2011 को महिला ग्रैंड स्लैम का सबसे लंबा मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2011 के चौथे दौर में 4 घंटे 44 मिनट तक चले इस मैच में फ्रांसिस्का शिवोन ने स्वेतलाना कुज्नेतसोवा को 6-4, 1-6, 16-14 से हराया.
इससे पहले महिला ग्रैंड स्लैम के सबसे लंबे मैच का रिकार्ड वर्ष 2009 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में ही बना था. 4 घंटे 19 मिनट तक चले उस मैच में बारबोरा जालावोवा स्ट्रीकोवा (चेक गणराज्य) ने रेजिना कुलिकोवा (रूस) को 7-6, 6-7, 6-3 से हराया था.
महिला टेनिस में अब तक का सबसे लंबा मैच विक्की नेल्सन डनबर (अमेरिका) और जीन हेप्नर (अमेरिका) के बीच वर्जीनिया स्लिम्स ऑफ रिचमंड 1984 में खेला गया था. 6 घंटे 31 मिनट तक चले इस मैच को विक्की नेल्सन डनबर ने 6-4, 7-6(13-11) से जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation