ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने 17 मई 2015 को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. हैडिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से टेस्ट मैच और ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
ब्रैड हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी तीन प्रारूपों टेस्ट, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेंटी -20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. वह मार्च 2015 में मेलबर्न में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी थे.
ब्रैड हैडिन का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर
हैडिन ने कुल 126 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ होबॉर्ट में 30 जनवरी 2001 को की.
ऑस्ट्रेलिया के ओर से खेले 126 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में हैडिन ने 31.53 की औसत से 3122 रन बनाए, जिसमें 110 रन उनका उच्चतम स्कोर है. इसमें 16 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने 170 कैच और 11 स्टम्प आउट भी किए. एडम गिलक्रिस्ट और इयान हिली के बाद हैडिन ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation