जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – दक्षिण एशियाई खेल-2016, शरद जोशी आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. 12वें दक्षिण एशियाई खेल-2016 के लिए 13 दिसंबर 2016 को किस राज्य में प्रतीक चिन्ह और शुभंकर का अनावरण किया गया ?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) असम
d) दिल्ली
2. 12 दिसंबर 2015 को संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन की निगरानी में जलवायु परिवर्तन पर किस संगठन ने पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान सहमति जताई ?
a) पेरिस 192
b) कांफ्रेस ऑफ़ द पार्टीज़
c) यूएन क्लाइमेट पार्टीज़
d) पेरिस क्लाइमेट पार्टीज़
3. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, कृषि विशेषज्ञ, पत्रकार एवं किसानों के हितों के लिए आवाज़ उठाने वाले व्यक्ति जिनका 12 दिसंबर 2015 को पुणे में निधन हो गया, उनका नाम क्या है ?
a) शरद जोशी
b) आरिफ पठान
c) विक्रम बहुगुणा
d) विवेक शुक्ला
4. किस खिलाड़ी ने 13 दिसंबर 2015 को 59वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता ?
a) गगन नारंग
b) गुरप्रीत सिंह
c) पेंबा तमांग
d) विजय कुमार
5. किस देश में पहली बार महिलाओं को चुनाव लड़ने का अधिकारी दिए जाने के बाद 12 दिसंबर 2015 को 20 महिला उम्मीदवारों ने स्थानीय चुनावों में जीत दर्ज की ?
a) मंगोलिया
b) घाना
c) सऊदी अरब
d) अफगानिस्तान
6. भारतीय सिनेमा के अभिनेता दिलीप कुमार को 13 दिसम्बर 2015 को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया ?
a) पद्म भूषण
b) पद्म विभूषण
c) भारत रत्न
d) पद्म श्री
7. वर्ष 2015 के दिसम्बर माह में सउदी अरब में भारत के राजदूत के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है ?
a) एस जय शंकर
b) हामिद अली राव
c) अहमद जावेद
d) शाह फहज़ल
8. निम्न में से इस देश की ‘इन्ले झील’ को दिसम्बर 2015 को यूनेस्को बायोरिजर्व के रूप में शामिल किया गया ?
a) जापान
b) चीन
c) थाईलैंड
d) म्यामार
9. निम्न में से किस तूफ़ान के कारण फिलिपींस में 14 दिसम्बर 2015 को स्कूलों को बंद करने और समुद्र में मछली पकडऩे, नौवहन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.
a) हैप तूफ़ान
b) मेलर तूफ़ान
c) तेल्ट तूफ़ान
d) टेलर तूफ़ान
10. विश्व की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो को 11 दिसंबर 2015 को इंटरनेट (आईओटी) हेतु समाधान विकसित करने के लिए किस पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया?
a) 2015 साउथ ईस्ट एशियन अवार्ड फॉर सिंगापुर
b) 2015 एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार
c) 2015 साउथ ईस्ट अवार्ड फॉर आईओटी
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
11. लाइफ ऑन माय टर्म्स: जमीनी स्तर से सत्ता के गलियारों तक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता (राकांपा) शरद पवार की आत्मकथा का 10 दिसंबर 2015 को किसने विमोचन किया?
a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
b) उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी
c) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
12. किस सबसे बड़े तिब्बती बौद्ध महोत्सव का 12 दिसंबर 2015 को जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में शुभारम्भ हुआ ?
a) उल्लास
b) लोसर
c) धोसर
d) क्रेगर
13. भारत का किस देश के साथ बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर 12 दिसंबर 2015 को एक समझौता हुआ ?
a) कोरिया
b) इंडोनेशिया
c) स्विट्ज़रलैंड
d) जापान
14. केंद्र सरकार ने पीपीपी मॉडल के तहत किन तीन शहरों में तीन भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) की स्थापना के लिए 12 दिसंबर 2015 को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया ?
a) रांची, नागपुर और पुणे
b) पटना, जालंधर और जयपुर
c) कोहिमा, कोलकाता और वारसा
d) अगरतला, चंडीगढ़ और पुणे
15. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 13 दिसंबर 2015 को इस क्रिकेट खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया ?
a) अजिंक्या रहाणे
b) क्रिस गेल
c) मलरेन सैमुअल्स
d) रिचर्ड गिब्सन
उत्तर: 1-c 2-b 3-a 4-d 5-c 6-b 7-c 8-d 9-b 10-b 11-a 12-b 13-d 14-a 15-c
Latest Stories
भारत की पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी, कहाँ-कहाँ होगा स्टॉपेज, रेल मंत्री ने दिया जवाब
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 10 Oct 2025: किसे दिया गया इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार? जानें यहां
एक पंक्ति मेंNobel Prize 2025: इस सुप्रसिद्ध लेखक को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानें नाम
न्यूज़ कैप्सूल
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation