जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन, राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. किसे 29 दिसंबर 2015 को गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ?
a) धीरूभाई गायकवाड़
b) अजन्ता घोष
c) राजाजी देवराय
d) जेठा भरवाड़
2. निम्न में से किस भारतीय कलाकार को 45 फीट ऊंचा सांताक्लॉज़ बनाने के कारण 29 दिसंबर 2015 को लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में स्थान प्राप्त हुआ ?
a) अर्जुन मलिक
b) देव कुमार शर्मा
c) आनंद देव बर्मन
d) सुदर्शन पटनायक
3. किसे 28 दिसंबर 2015 को पाकिस्तान हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया ?
a) हनीफ खान
b) युसूफ खान
c) अजमल याकूब
d) कमर इबाहीम
4. “आजा रे नैन द्वारे” के वरिष्ठ गायक जिनका 29 दिसंबर 2015 को कैंसर के कारण कोलकाता में निधन हो गया, उनका नाम क्या है ?
a) अजिताभ प्रकाश
b) हेमंत कुमार
c) आशीष चतुर्वेदी
d) सुबीर सेन
5. किसे 29 दिसंबर 2015 को जॉर्जिया के प्रधानमंत्री पद के लिए चयनित किया गया ?
a) कर्दिम अशफाक
b) जिओर्जी क्वीरिकाशविली
c) नुरू अल्बामा
d) इश्वक कुर्दिश
6. मैक्सिको सिटी ग्रैंड प्रिक्स-2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता है?
a) ली डांग क्युन
b) राजीव ओउसेफ
c) ली ह्युन इन
d) केंटो मोमोटा
7. 50वां ऑल इंडिया बॉम्बे गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट-2015 का खिताब किस टीम ने जीता?
a) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
b) वेस्टर्न रेलवे
c) इंडियन ऑयल कार्पोरेशन
d) भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि.
8. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने निम्न में से किस अफ्रीकी देश को दिसंबर 2015 में इबोला मुक्त घोषित किया?
a) गिनी
b) सूडान
c) लीबिया
d) घाना
9. सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 29 दिसंबर 2015 को निम्न में से किस राज्य में 660 मेगावाट क्षमता की बिजली परियोजना की एक इकाई का शुभारंभ किया?
a) केरल
b) बिहार
c) उत्तर प्रदेश
d) पंजाब
10. भारतीय नौसेना ने 30 दिसंबर 2015 को निम्न में से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
a) अग्नि-5
b) बराक-1
c) कोमोद-3
d) बराक-8
11. पटियाला में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 29 दिसंबर 2015 को किस महिला खिलाड़ी ने 213 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता?
a) कविता देवी
b) राखी हलदर
c) ज्योति मिश्रा
d) आकृति कक्कड़
12. “मीरा” नामक पुस्तक के लेखक एवं मराठी के प्रसिद्ध गायक जिनका 30 दिसंबर 2015 को निधन हो गया, उनका नाम क्या है ?
a) राकेश केशव
b) अमरजीत सिंह
c) मंगेश केशव
d) सुमित सरकार
13. महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने 29 दिसंबर 2015 को नई दिल्ली स्थित किस सुविधा का औपचारिक रूप से आरंभ किया ?
a) ई-ऑफिस
b) ई-लेटर
c) ई-पोस्ट
d) ई-कॉमर्स
14. स्पाइस जेट ने 29 दिसंबर 2015 को कौन सा प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया ?
a) टूरट्रेवल डॉट कॉम
b) स्पाइस वेकेशन डॉट कॉम
c) बेस्ट प्लेस डॉट कॉम
d) विजिट वर्ल्ड डॉट कॉम
15. चीन ने 29 दिसम्बर 2015 को किस जियो स्टेशनरी सेटेलाईट को लॉन्च किया ?
a) गावफेन -4
b) शाहीन
c) गजनी
d) गावफेन -5
उत्तर: 1-d 2-d 3-a 4-d 5-b 6-a 7-d 8-a 9-c 10-d 11-b 12-c 13-a 14-b 15-a
Latest Stories
Nobel Prize 2025: इस सुप्रसिद्ध लेखक को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानें नाम
न्यूज़ कैप्सूलCurrent Affairs Quiz 09 अक्टूबर 2025: यूनेस्को का नया निदेशक-जनरल किसे चुना गया?
डेली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs Quiz 08 अक्टूबर 2025: भारत में हर साल एयर फ़ोर्स डे कब मनाया जाता है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation