यहां पर ऐसे पांच क्विज दिए गए हैं जो भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी परीक्षाओं की तैयारी में कर सकते हैं.
1. भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री राज चेट्टी को जॉन बेट्स क्लार्क मेडल 15 अप्रैल 2013 को प्रदान गया. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. जॉन बेट्स क्लार्क मेडल को बेबी नोबेल के नाम से भी जाना जाता है.
2. राज चेट्टी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में वर्ष 2009 से अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर हैं.
3. जॉन बेट्स क्लार्क मेडल 40 वर्ष से कम उम्र के अमेरिकी अर्थशास्त्री को आर्थिक विचार और ज्ञान में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. निर्वाचन न्यायाधिकरण ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का चारों निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन अप्रैल 2013 में खारिज कर दिया. निम्नलिखित में से कौन सा निर्वाचन क्षेत्र उन समूह में शामिल नहीं है जहां से पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने नामांकन किया था?
a. इस्लामाबाद
b. कराची
c. कसूर
d. सिंध
Answer: (d) सिंध
3. किसने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि का पदभार 16 अप्रैल 2013 को ग्रहण किया.
a. हरदीप पुरी
b. अशोक कुमार मुखर्जी
c. नितिन मुखर्जी
d. रमा देवी
Answer: (b) अशोक कुमार मुखर्जी
4. वेनेजुएला का राष्ट्रपति किसे निर्वाचित किया गया? वेनेजुएला में मतगणना 14 अप्रैल 2013 को संपन्न हुई.
a. निकोलस मादुरो
b. हेनरिक कैप्रिलेस
c. ह्यूगो चावेज़
d. निकोलस चावेज़
Answer: (a) निकोलस मादुरो
5. 91 वर्षीय टीके राममूर्ति का बीमारी के कारण चेन्नई में 17 अप्रैल 2013 को निधन हो गया. टीके राममूर्ति निम्नलिखित में से क्या थे?
a. लेखक
b. फिल्मकार
c. वॉयलन वादक
d. पर्यावरण विद
Answer: (c) वॉयलन वादक
6. निकोलस मादुरो को वेनेजुएला के राष्ट्रपति के पद की शपथ 19 अप्रैल 2013 को नेशनल असेंबली के अध्यक्ष डिओस्ददो काबेल्लो (Diosdado Cabello) द्वारा दिलाई गई. निम्नलिखित में से निकोलस मादुरो की पार्टी कौन सी है?
a. यूनाइटेड पार्टी ऑफ वेनेजुएला
b. यूनाइटेड पार्टी ऑफ सोशलिस्ट
c. सोशलिस्ट पार्टी ऑफ वेनेजुएला
d. यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ वेनेजुएला
Answer: (d) यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ वेनेजुएला
7. भारत और ________ के मध्य व्यापारिक एवं वाणिज्यिक संबंधो को बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पत्र (एमओयू) 16 अप्रैल 2013 को किया गया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान को भरें.
a. मलेशिया
b. बांग्लादेश
c. भूटान
d. कोस्टारिका
Answer: (d) कोस्टारिका
8. भारतीय मूल के अर्थशास्त्री राज चेट्टी को वर्ष 2013 के जॉन बेट्स क्लार्क मेडल से सम्मानित किया गया. राज चेट्टी निम्नलिखित में से किस यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं?
a. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
b. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
c. यूनिवर्सिटी ऑफ बर्कले
d. यूनिवर्सिटी ऑफ मिलवाकी
Answer: (b) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
9. विश्व विरासत दिवस विश्व भर में मूल्यवान संपत्ति और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और रक्षा हेतु लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है.
a. 18 अप्रैल
b. 15 अप्रैल
c. 17 अप्रैल
d. 21 अप्रैल
Answer: (a) 18 अप्रैल
10. निम्नलिखित में से पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति को वर्ष 2007 में आपातकालीन स्थिति लागू करने से संबंधित मामले में 19 अप्रैल 2013 को गिरफ्तार कर लिया गया?
a. जुल्फिकार अली भुट्टो
b. परवेज मुशर्रफ
c. आसिफ अली जरदारी
d. अयूब खान
Answer: (b) परवेज मुशर्रफ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation