यहां पर ऐसे पांच क्विज दिए गए हैं जो भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. यह क्विज 29 अप्रैल 2013 से 5 मई 2013 के मध्य के हैं.
1. ब्रिटेन की नेहल भोगाइता को मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 27 अप्रैल 2013 को चयनित किया गया. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. इस चयन से वह यह सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली पहली बधिर प्रतियोगी बन गईं.
2. नेहल भोगैटा ने अक्टूबर 2012 में मिस इंडिया यूके का खिताब जीता था.
3. वह भारतीय मूल की ब्यूटी थेरेपिस्ट हैं.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. भारत-ईरान संयुक्त आयोग की 17वीं बैठक 5 मई 2013 को कहां संपन्न हुई? इसकी अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने संयुक्त रूप से की. बैठक के दौरान दोनों पक्षो ने आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दो पर बातचीत की.
a. तेहरान
b. दिल्ली
c. हैदराबाद
d. जयपुर
Answer: (a) तेहरान
3. पाकिस्तान में उम्रकैद की सजा का सामना कर रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह का लाहौर के जिन्ना अस्पताल में 2 मई 2013 को निधन हो गया. 49 वर्षीय सरबजीत सिंह की मृत्यु जेल में कैदियों द्वारा हमला किए जाने के कारण कोमा में रहने के बाद हुई. किस जेल के कैदियों ने सरबजीत सिंह पर हमला किया था?
a. लाहौर केंद्रीय जेल
b. पंजाब केंद्रीय जेल
c. कोट लखपत
d. साहीवाल केंद्रीय जेल
Answer: (c) कोट लखपत
4. उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में एन आरडेन्ट पैट्रियॉट: दिनेश गोस्वामी नामक पुस्तक का लोकार्पण 30 अप्रैल 2013 को किया. इसका संकलन और संपादन किसने किया है?
a. कुमार दीपक दास
b. दिनेश गोस्वामी
c. सुनील भट्टाचार्य
d. खुशवंत सिंह
Answer: (a) कुमार दीपक दास
5. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया मनाया जाता है? इसका आयोजन श्रमिकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए किया जाता है.
a. 1 मई
b. 20 अप्रैल
c. 3 मई
d. 4 जुलाई
Answer: (a) 1 मई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation