यहां पर ऐसे पांच क्विज दिए गए हैं जो भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. यह क्विज 17-23 जून 2013 के मध्य के हैं.
1. विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के 29वें वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी कोच्चि (केरल) को प्रदान की गई. केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने इसकी घोषणा 18 जून 2013 की. यह पहला मौका है जब इस सम्मेलन का आयोजन दक्षिण भारत में आयोजित होना निर्धारित है. विश्व आर्थिक मंच के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) जिनेवा स्थित एक गैर सरकारी संगठन है.
2. विश्व आर्थिक मंच एक स्वायत्त और गैर-लाभकारी संस्था है और यह किसी राष्ट्र विशेष के हितों से जुड़ी नहीं है.
3. पहले इस संगठन का नाम यूरोपियन मैनेजमेंट फोरम था, लेकिन वर्ष 1987 के बाद इसका नाम बदलकर विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) रख दिया गया.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. डिकी रत्नागर का लंदन में 21 जून 2013 को निधन हो गया. इनके संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. वह कमेंटेटर और खेल पत्रकार थे.
b. उन्होंने दो किताबें टेस्ट कमेंटरी (इंडिया वर्सिज इंग्लैंड 1976-77) और (खान्स अनलिमिटेड: द हिस्ट्री ऑफ स्क्वाश इन पाकिस्तान) लिखी थीं.
c. डिकी रत्नागर मूल रूप से भारतीय थे.
d. डिकी रत्नागर पर्यावरणविद भी थे.
Answer: (d) डिकी रत्नागर पर्यावरणविद भी थे.
3. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए:
कथन (A) : दो दिवसीय सिओल अन्तरराष्ट्रीय पुस्तक मेला-2013 दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में 20 जून 2013 को संपन्न हुआ .
कथन (R) : वर्ष 2013 को भारत और दक्षिण कोरिया के बीच के राजनयिक संबंधों की स्था्पना की 40वीं वर्षगांठ के तौर पर मनाया जा रहा है.
नीचे दिए गए कूट से आप सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा, (A) की सही व्याख्या (R) है.
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं किन्तु, (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है.
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है.
Answer: (b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं किन्तु, (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है.
4. राष्ट्रमंडल देशों के महिला मामलों के मंत्रियों का 10वां सम्मेलन (Commonwealth Women’s Affairs Ministers Meetings, WAMMs) 19 जून 2013 को संपन्न हो गया. इनके संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. राष्ट्रमंडल देशों के महिला मामलों के मंत्रियों का 10वां सम्मेलन बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित किया गया.
2. इस सम्मलेन का विषय रखा गया-उद्यम के लिए महिला नेतृत्व (Women's Leadership for Enterprise).
3. यह सम्मलेन प्रति तीन वर्ष (त्रैवार्षिक) में आयोजित किया जाता है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
5. विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) विश्वभर में प्रतिवर्ष 20 जून को मनाया जाता है. वर्ष 2013 के विश्व शरणार्थी दिवस का विषय क्या रखा गया?
a.पलायन करने को मजबूर किसी परिवार की 1 मिनट के लिए सहायता करें.
b. पलायन करने वाले परिवार को बसाएं.
c. शरणार्थी सम्मान वर्ष
d. शरणार्थी बनाम भोजन
Answer: (a). पलायन करने को मजबूर किसी परिवार की 1 मिनट के लिए सहायता करें.
6. सूची-I कों सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(लेखक) (चर्चित पुस्तक)
(a) तान वांग इंग 1.द गार्डन ऑफ इवनिंग मिस्ट्स
(b) डॉ. शिव कुमार मिश्र 2.मार्क्सवादी साहित्य चिंतन
(c) डॉ. हरीश पाठक 3.त्रिकोण के तीनों कोण
(d) डॉ. शिव कुमार मिश्र 4. यथार्थवाद
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 1 2 3
Answer: (a)
7. विश्व संगीत दिवस (World Music Day) विश्वभर में कब मनाया जाता है? विश्व संगीत दिवस के मनाने का उद्देश्य अलग-अलग तरीके से म्यूजिक का प्रोपेगैंडा तैयार करने के अलावा एक्सपर्ट व नए कलाकारों को एक मंच पर लाना है.
a. 20 जून 2013 को
b. 21 जून 2013 को
c. 22 जून 2013 को
d. 23 जून 2013 को
Answer: (b) 21 जून 2013 को
8. मलेशिया के लेखक तान वांग इंग को वाल्टर स्कॉट पुरस्कार 2013 से सम्मानित किया गया. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. तान वांग इंग को यह पुरस्कार उनकी पुस्तक द गार्डन ऑफ इवनिंग मिस्ट्स के लिए प्रदान किया गया.
2. द गार्डन ऑफ इवनिंग मिस्ट्स किसी विदेशी लेखक द्वारा लिखा गया पहला उपन्यास है जिसने यह पुरस्कार जीता.
3. केवल वह पुस्तक इस पुरस्कार के लिए पात्र हो सकती हैं जिनका प्रथम बार प्रकाशन आयरलैंड, इंग्लैंड या राष्ट्रमंडल देशों में हुआ हो.
4. यह पुरस्कार केवल ऐतिहासिक काल्पनिक उपन्यास के लिए ही दिया जाता है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 1, 2 और 3
c. केवल 1, 3 और 4
d. सभी 1, 2, 3 और 4
Answer: (d) सभी 1, 2, 3 और 4
Comments
All Comments (0)
Join the conversation