जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जिन चार हवाई अड्डों के लिए मंजूरी प्रदान की- ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों
• जलवायु परिवर्तन से संबंधित जीतनी परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी- चार
• बायोकॉन लिमिटेड ने भारत में जिस दवा का जेनेरिक संस्करण लांच किया- हेपेटाइटिस-सी
• ग्लोब फ़ुटबॉल पुरस्कार 2015 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी -लियोनेल मेसी
• पीपीपी मॉडल से संबंधित जिस समिति की रिपोर्ट जारी की गयी - केलकर
• जिस सरकार द्वारा दस लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय पर एलपीजी सब्सिडी नहीं देने का निर्णय लिया गया- केंद्र सरकार
• जिसके द्वारा 28 दिसंबर 2015 को 44वां नागी दिवस मनाया गया- भारतीय सेना
• जिस कंपनी ने एनएफसी आधारित मोबोमनी की शुरुआत की- टेक महिंद्रा
• अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के नव नियुक्त सीईओ- करण अडानी
• वह व्यक्ति जिसे नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया- अमिताभ कांत
• वह राज्य जिसने दिल्ली को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता- गुजरात
• दलित इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित दलित उद्यमियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन जिस व्यक्ति ने किया- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
• वित्त मंत्रालय के विनिवेश विभाग में सचिव सुश्री आराधना जौहरी को जिस प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया - हथियार कन्वेंशन प्राधिकरण
• भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग में विशेष सचिव श्री नीरज कुमार गुप्ता को वित्त मंत्रालय के जिस विभाग में सचिव नियुक्त किया गया - विनिवेश विभाग
• जिस देश के पूर्वोत्तर में बसे दो शहरों मदागाली और माइदुगुरी में हुए बम धमाकों में 50 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं - नाइजीरिया
• वह छाया चित्रकार जिनका 27 दिसंबर 2015 को निधन हो गया - हास्केल वेक्स्लर
• जिस मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन के लिए 400 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी- संस्कृति मंत्रालय
• वह व्यक्ति जिसे रियो ओलंपिक में अंपायरिंग के लिए चयनित किया गया- अशोक कुमार
• वह स्थान जहां भारत एवं ईरान की 18वीं संयुक्त बैठक 28 दिसंबर 2015 को आयोजित की गयी- नई दिल्ली
• जिस समिति द्वारा जारी सिफारिशों के आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने 28 दिसंबर 2015 को वित्तीय समावेशन पर मध्यावधि पथ संबंधी रिपोर्ट जारी की- दीपक मोहंती समिति
Comments
All Comments (0)
Join the conversation