कर्नाटक राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र में 53000 करोड़ रुपये के निवेश हेतु 31 कंपनियों से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. कर्नाटक राज्य सरकार और विभिन्न कंपनियों के मध्य यह करार 1 दिसंबर 2011 को बेंगलूर में आयोजित कृषि क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय निवेश कार्यक्रम के दौरान हुआ.
बेंगलूर में आयोजित वैश्विक कृषि व्यापार व खाद्य प्रसंस्करण सम्मेलन के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कृषि क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय निवेश कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कृषि क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय निवेश कार्यक्रम के तहत कर्नाटक राज्य सरकार के साथ करार करने वाली कंपनियों में हारोल्ड डोआन एंड एसोसिएट्स, श्रेई इफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस (15,000 करोड़), वाधवान मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर (10,000 करोड़), वेल्सपन इंफ्राटेक (5,000 करोड़) और मार्ग लिमिटेड (4,000 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation