कर्नाटक में 27 दिसंबर 2015 को संपन्न विधान परिषद चुनाव में 99 प्रतिशत मतदान का राष्ट्रीय रिकार्ड बना. कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के सभी 25 निर्वाचन क्षेत्रों में 99 प्रतिशत मतदान हुआ.
विदित हो कि राज्यभर की 25 विधान परिषदों में कुल 107,123 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में आठ महिलाओं सहित कुल 125 उम्मीदवार आमने-सामने हैं. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 20 सीटों और जनता दल सेक्युलर (जेडी-एस) 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 75 सदस्यीय विधान परिषद में कांग्रेस की 28 सीटें हैं, जबकि भाजपा की 30, जेडीएस की 12 सीटे हैं. वहीं चार निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि एक सीट खाली है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation