भारतीय पुरूष कुश्ती टीम ने पहली बार कुश्ती विश्व कप के लिए 20 सितम्बर 2013 को क्वालीफाई किया. भारतीय टीम ने यह उपलब्धि बुडापेस्ट में हुई विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप-2013 में पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ छठा स्थान हासिल कर प्राप्त की. फिला नियमों के अनुसार विश्व चैम्पियनशिप की शीर्ष आठ टीमें स्वत: ही कुश्ती विश्व कप हेतु क्वालीफाई कर लेती हैं.
विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप-2013 में भारत का प्रदर्शन
• भारत ने पुरुष विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप-2013 के फ्रीस्टाइल वर्ग में 23 अंक प्राप्त किए थे.
• भारत विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में ईरान, रूस, जार्जिया, यूक्रेन और अमेरिका के बाद छठे स्थान पर रहा.
• इस प्रतियोगिता में अमित कुमार दहिया ने 55 किग्रा वर्ग में रजत पदक और बजरंग ने 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता था.
• भारत को अमित कुमार से 9, बजरंग से 8 अंक और नरसिंह से 6 अंक प्राप्त हुए जिससे टीम विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप-2013 में 23 अंक जुटा सकी.
विदित हो कि इससे पहले भारत का विश्व चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वर्ष 2009 में था, जिसमें वह 10वें स्थान पर रहा था. वर्ष 2010 और वर्ष 2011 में देश क्रमश: 13वें और 31वें स्थान पर रहा था.
भारत के बजरंग ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप-2013 के 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता…
भारतीय पहलवान अमित कुमार ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप-2013 में रजत पदक जीता…
Comments
All Comments (0)
Join the conversation