केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री कलराज मिश्र ने 15 जून 2015 को नौकरियां तलाशने वाले लोगों के लिए www.eex.dcmsme.gov.in के नाम से ऑनलाइन पोर्टल लांच किया. इस पोर्टल को डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया विजन के क्रम में विकसित किया गया.
नियोक्ता और नौकरी चाहने वाले युवा इस पोर्टल www.eex.dcmsme.gov.in पर रजिस्टर कर सकते हैं. लगभग दो लाख युवा पहले से ही इंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पोर्टल पर रजिस्टर कर चुके हैं.
पृष्ठभूमि
देश की कई इकाइयां एमएसएमई पर निर्भर हैं. लेकिन देश के उद्योग क्षेत्र में कुशल श्रमिकों की भारी कमी हैं. यह पोर्टल उद्योग क्षेत्र को कुशल कार्यबल को खोजने में सहायता करेगा. इस पोर्टल को उद्योग और उद्यमियों के अनुकूल बनाया जाएगा. इससे एसएमई को आसानी से कुशल लोगों की तलाश में लगने वाले समय और खर्च में बचत होगी.
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र आबादी के एक बड़े हिस्से को रोजगार मुहैया कराता है और देश के कुल निर्यात में करीब 45 प्रतिशत का योगदान देता है. विनिर्माण क्षेत्र में इसकी हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation