केंद्रीय कैबिनेट ने 7 नवंबर 2013 को पोलैंड, स्लोवेनिया तथा लिथुआनिया के साथ वीजा अधित्याग समझौते को अनुमति दी. इस अनुमति से भारतीय नागरिकों को इन तीनों देशों से कूटनीतिक पासपोर्ट प्राप्त करने मे सुलभता होगी. इस समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर किये जाने हैं.
भारत ने हाल ही में क्यूबा के साथ भी ऐसा ही समझौता किया था और भारत अब तक जापान, रुस तथा इजराइल समेत कुल 50 देशों के साथ इस तरह के समझौते कर चुका है.
विदित हो कि कुछ देशों में कूटनीतिक पासपोर्ट प्राप्त नागरिकों को अधिक लंबे समय तक रहने की अनुमति प्रदान करता है जबकि कुछ देश में कुछ ही अवधि के लिए अनुमति प्राप्त होती है. स्लोवेनिया के साथ इस कम अवधि के समझौते हेतु अनुमति दी गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation