केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 22 जून 2015 को लक्षद्वीप स्थित अगाती तथा मिनीकॉय द्वीपों को आव्रजन चेक पोस्ट के रूप में घोषित किया.
दोनों द्वीप यात्रियों के अवागमन के लिए ट्रांज़िट पॉइंट होंगे जहां से गुजरने वाले यात्रियों को 30 जून 2015 से वैध दस्तावेज़ दिखाने होंगे.
अगाती 3.84 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है जबकि मिनिकॉय का क्षेत्र 4.80 वर्ग किलोमीटर है. मिनिकॉय सबसे व्यस्ततम शिपिंग रूट के नजदीक है जबकि यह मालदीव से 130 किलोमीटर उत्तर में स्थित है.
यह दो नये आव्रजन चेक पॉइंट पर्यटकों को भारत में सुविधाजनक आगमन में सहायता करेंगे, विशेषकर लक्ज़री क्रूज़ के लिए लाभकारी होंगे.
वर्तमान में, अंतरराष्ट्रीय यातायात की देखरेख के लिए देश भर में 82 आव्रजन चेक पोस्ट कार्यरत हैं.
इनमें 37 इमीग्रेशन ब्यूरो के तहत कार्य कर रहे हैं जबकि बाकी राज्य सरकारों की निगरानी में चलाए जा रहे हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation