केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने आईआईटी गांधीनगर, गुजरात में 30 नवम्बर 2015 को ज्ञान(ग्लोबल इनिशियेटिव ऑफ़ एकेडमिक नेटवर्क्स) योजना का शुभारम्भ किया.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देना है.
ग्लोबल इनिशियेटिव ऑफ़ एकेडमिक नेटवर्क्स (जीआईएएन)
• ‘ज्ञान’ योजना का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है.
• इस योजना के अंतर्गत विभिन्न देशों के शिक्षाविदों को भारत में अल्पकालिक पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
• आरम्भ में विभिन्न देशों के 500 शिक्षाविद इस योजना में शमिल होंगे.
• वर्तमान में 38 देशों के शिक्षाविद अल्पकालिक पाठ्यक्रम संबोधित करने के लिए अनुसूचित हैं.
• अमरीका के 46 शिक्षाविद, ब्रिटेन के 9, जर्मनी से 6, ऑस्ट्रेलिया से 6 और इस्राइल से 2 शिक्षाविद इसमें शामिल है.
प्रारंभ में निम्न विषयों को शमिल किया जाएगा -
• सांस्कृतिक विरासत के लिए 3 डी डिजिटलीकरण - इस विषय पर व्याख्यान आईआईटी गांधी नगर में प्रोफेसर मार्को कैलरी, विजुअल कंप्यूटिंग लैब, आईएसटीआई-सीएनआर, इटली द्वरा किया जाएगा.
• ओर्थपेडीक बायोमकेनिक्स: इम्प्लांट एण्ड बायोमैटेरियल्स – इस विषय पर व्याख्यान प्रोफेसर निको वेर्डनस्कॉट, ट्वेन्ट विश्विद्यालय, नीदरलैंड द्वारा किया जाएगा.
विषय के आधार पर पाठ्यक्रम की अवधि 1 सप्ताह से 3 सप्ताह तक होगी. मेजबान संस्था के छात्रों के लिए यह मुफ्त रहेगा जबकी अन्य संस्थान के छात्रों मामूली शुल्क के मध्यम से इसमें भाग ले सकते हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation