केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने 30 मई 2014 को वर्ष 2013-14 के आर्थिक वृद्धि के आंकड़ें जारी किए. सीएसओ के अनुसार, देश की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2013-14 में 4.7 प्रतिशत रही. सीएसओ के इससे पहले जारी अग्रिम अनुमान में वर्ष 2013-14 में आर्थिक वृद्धि 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था.
सीएसओ द्वारा जारी आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार दूसरा साल है जब आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत से नीचे रही. पिछले वर्ष 2012-13 की आर्थिक वृद्धि 4.5 प्रतिशत थी. सीएसओ के आंकड़ों के अनुसार करीब 25 साल बाद ऐसा हुआ है, जब लगातार दो साल आर्थिक वृद्धि 5 प्रतिशत के नीचे रही है. इससे पहले वर्ष 1984-85 से लेकर वर्ष 1987-88 के दौरान आर्थिक वृद्धि 5 प्रतिशत से नीचे रही थी.
केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) से सम्बंधित मुख्य तथ्य
केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (सीएसओ) भारत में सांख्यिकीय गतिविधियों के समन्वय एवं सांख्यिकीय मानकों के विकास एवं अनुरक्षण हेतु उत्तरदायी केन्द्रीय सरकार का एक संगठन है. इसकी स्थापना 2 मई 1951 को हुई थी. सीएसओ का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. यह संगठन सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation