केन्या की राजधानी नैरोबी में एक तेल पाइपलाइन में आग लगने के बाद हुए विस्फोट में लगभग 120 लोगों की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना नैरोबी स्थित लुंगा लुंगा औद्योगिक क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी इलाके में 12 सितंबर 2011 को हुआ.
नैरोबी सिटी काउंसिल के अधिकारी के अनुसार पाइपलाइन से रिस रहे तेल को इकट्ठा करने के लिए आसपास की झुग्गी झोपड़ी से भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे. इसी दौरान पाइपलाइन में अचानक तेज धमाका हुआ और सैकड़ों लोग आग की लपटों से घिर गए गए. इनमें से अधिकतर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि जलते हुए अनेक लोग पास बह रही नदी में कूद पड़े.
नैरोबी सिटी काउंसिल के अधिकारी ने आशंका जताई है कि कुछ शव नदी से भी मिल सकते हैं. पाइपलाइन में भड़की आग पर काबू पाने के लिए राहतकर्मियों द्वारा केमिकल फोम का छिड़काव किया गया. ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2009 में पश्चिमी केन्या में इसी तरह की एक अग्निदुर्घटना में 122 लोग की मौत हो गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation