यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित कॉर्पोरेट क्विज दिए गए हैं. जो 21 से 27 अक्टूबर 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कॉर्पोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. विश्व की सबसे बड़ी ___________की उत्खनन कंपनी बीएचपी बिलिटन ने 21 अक्टूबर 2013 को भारत में चल रही तेल व गैस उत्खनन की दस परियोजनाओं में से नौ से स्वयं को अलग करने की घोषणा की. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. अमेरिका
b. न्यूजीलैंड
c. ऑस्ट्रेलिया
d. रूस
Answer: (c) ऑस्ट्रेलिया
2. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) और किस राज्य सरकार के उद्योग विभाग के मध्य एक गैस सहयोग समझौते पर 23 अक्टूबर 2013 को हस्ताक्षर किए गए?
a. उत्तर प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. बिहार
d. राजस्थान
Answer: (c) बिहार
3. विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने टाटा और ___________ के संयुक्त उपक्रम को 24 अक्टूबर 2013 को मंजूरी प्रदान की. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. एयर एशिया
b. सिंगापुर एयरलाइंस
c. मलेशिया एयरलाइंस
d. इंडोनेशिया इंडोनेशिया
Answer: (b) सिंगापुर एयरलाइंस
4. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट और ______________________ के मध्य ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर एक एनएनजी टर्मिलन स्थापित करने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर 26 अक्टूबर 2013 को किए गए. निम्न में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
b. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
c. राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड
d. गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
Answer: (d) गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
5. देश की बड़ी दवा कंपनियों में से एक वॉकहार्ट के कदइया (दमन) स्थित संयंत्र से निर्मित दवाओं के _____ में आयात पर _____ के स्वास्थ्य नियामक ने प्रतिबंध लगा दिया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थानों की पूर्ति करें.
a. ब्रिटेन
b. अमेरिका
c. ऑस्ट्रेलिया
d. दक्षिण अफ्रीका
Answer: (a) ब्रिटेन
6. सर्वोच्च न्यायालय ने _____________को 20 हजार करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिकाना हक के कागजात भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) को सौंपने के निर्देश दिए. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. टाटा समूह
b. रिलायंस समूह
c. आदित्य बिड़ला समूह
d. सहारा समूह
Answer: (d) सहारा समूह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation