सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अगले पांच वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई. केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) को निवेश बढ़ाने के लिए लगातार निर्देश दे रही है, जिसके बाद यह योजना बनाई गई. इससे पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएसयू को निवेश बढ़ाने के निर्देश दिए थे. जिन पीएसयू के पास पर्याप्त मात्रा में नकदी है, उन्हें निवेश बढ़ाना है.
कोल इंडिया लिमिटेड के पास 61 हजार करोड़ रुपए की नकदी है. उत्पादन में कमी का सामना कर रही कोल इंडिया ने 24500 करोड़ रुपए की रकम पूंजीगत खर्च के मद में रखी है. इसके जरिए कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी. मौजूदा पंचवर्षीय योजना में कंपनी द्वारा 100 ज्यादा खदानों के विकास पर यह राशि खर्च की जानी है. देश में 80 प्रतिशत कोयले का उत्पादन कर रही कोल इंडिया ने 22 नई कोयला परिशोधन इकाइयां स्थापित करने की योजना बनाई है. इसके अलावा कंपनी विदेश में भी संपत्तियों के अधिग्रहण पर जोर दे रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation