उत्तर कोरिया की कोरियन पीपुल्स आर्मी के सर्वोच्च कमांडर किम जोंग उन को कोरिया की सेना के सर्वोच्च सैन्य पद मार्शल पर नियुक्त करने का निर्णय 17 जुलाई 2012 को किया गया. उन्होंने 18 जुलाई 2012 को यह घोषणा होने के साथ ही कोरिया सेना के मार्शल का पद ग्रहण कर लिया.
किम जोंग उन ने 16 जुलाई 2012 को कोरिया सेना के वाइस मार्शल री योंग हो को केंद्रीय सैन्य आयोग (Central Military Commission) के उपाध्यक्ष (Vice Chairman) पद से हटाए जाने के बाद 17 जुलाई 2012 को ह्यों योंग कोल को कोरिया की सेना का वाइस मार्शल नियुक्त किया.
विदित हो कि दिसंबर 2011 में किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल के निधन के बाद उत्तर कोरिया की कोरियन पीपुल्स आर्मी के सर्वोच्च कमांडर बने थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation