क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर घरेलू सरजमीं पर 7 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय 23 फरवरी 2013 को बने. वह घरेलू सरजमीं पर 7 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज हैं. अपने देश में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने 92 मैचों की 154 पारियों में 23 शतक और 38 अर्धशतक के साथ 56.97 की औसत से 7578 रन बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन 23 फरवरी 2013 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में नाबाद 71 रन की पारी के दौरान प्राप्त की. उन्होंने 89वें टेस्ट और 145वीं पारी में 7 हजार रन पूरे किए. उन्होंने भारत में अब तक 22 शतक और 31 अर्धशतक बनाए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation